Vedant Samachar

फ्री देखकर गोलगप्पे पर टूट पड़ीं श्रद्धा कपूर, बोलीं- मैं तो गिनना ही भूल गई

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई : श्रद्धा कपूर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके फूड लविंग नेचर से तो सभी वाकिफ हैं. एक्ट्रेस अक्सर खाने के साथ फोटोज पोस्ट करती दिखती हैं. हाल ही में उन्होंने गोलगप्पे खाते हुए एक फोटो पोस्ट की, जिस पर एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस फोटो को देखने के बाद लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं.

श्रद्धा कपूर और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों को कई मौके पर साथ में देखा गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ राहुल मोदी को देखा जा रहा है. दरअसल श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अहमदाबाद में राहुल मोदी के साथ एक वेडिंग रिसेप्शन अटेंड किया है. इस दौरान दोनों रोमांटिक होकर पोज देते नजर आ रहे थे, जिससे एक बार फिर से उनके अफेयर की खबरों को हवा मिली. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वो गोलगप्पे के मजे लेते हुए दिख रही हैं. इस फोटो ने फैन्स का ध्यान खींचा और अब ये वायरल हो रही है.

बीते रोज एक फैन पेज ने श्रद्धा कपूर की कुछ फोटोज शेयर की, जो कि वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस गोल्डन कलर के एक खूबसूरत से आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसी दौरान उनको स्टेज पर जाकर दूल्हा और दुल्हन से मिलते हुए भी देखा गया. एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी भी उनके साथ में थे और उन्होंने इस मौके के लिए ग्रे सूट कैरी किया था. दोनों ने न्यूलीवेड्स के साथ पोज दिए.

गोलगप्पे खाती नजर आईं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन फोटोज में उनके साथ राहुल मोदी नजर नहीं आ रहे हैं. पहली फोटो में वो गोलगप्पे खाती हुई नजर आ रही हैं और दूसरी-तीसरी फोटो में खुद को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. और आखिरी फोटो में वो अपनी ड्रिंक एंजॉय करती हुई दिखीं. गोलगप्पे वाली फोटोज शेयर करके ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “गिनना भूल गई, फिर याद आया कि शादी में तो अनलिमिटेड होती है.” श्रद्धा कपूर को लेकर ये बात तो सभी जानते हैं कि वो फूडी हैं. एक्ट्रेस अक्सर खाने के साथ फोटोज शेयर करती हुई नजर आती हैं और खाने को लेकर अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं.

फैन्स ने भी किए मजेदार कमेंट्स
हालांकि गोलगप्पे खाते हुए श्रद्धा की फोटोज देखने के बाद फैन्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, “हमको कब मिलेगी पानीपूरी पार्टी?” वहीं एक और शख्स ने कहा, “खाने में सबसे अच्छा क्या लगा?” वहीं एक शख्स ने कहा, “फर्स्ट पिक: खाऊं या नहीं..खा ही लेती हूं, जिम ट्रेनर को कहां पता चलेगा कि कितना खाया.” एक और शख्स ने कहा, “भैया थोड़ा और तीखा बना दो.”

Share This Article