रायपुर,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंडों में जोरों पर रहा। मतदाताओं ने स्थानीय सरकार चुनने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 43.50 प्रतिशत पुरुष, 46.12 प्रतिशत महिला और 5.77 प्रतिशत अन्य वोटर शामिल रहे।
जिले में 49.32 प्रतिशत, आरंग में 43.79 प्रतिशत, अभनपुर में 57.01 प्रतिशत, बिलासपुर में 38.30 प्रतिशत, धमतरी में 52.31 प्रतिशत और मगरलोड में 49.96 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान में जनभागीदारी का जोश देखने को मिला। सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया।

वहीं, डौंडी विकासखंड के आमाडुला गांव से एक सुखद तस्वीर सामने आई, जहां 9 माह की गर्भवती जानकी ने अपने पति पुरषोत्तम के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। जानकी ने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। इस चरण में 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।
बैलेट पेपर का रंग जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रखा गया है। मतदान राज्य के 53 विकासखंडों में हो रहा है, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे जिले शामिल हैं। चुनाव में मतदाताओं के उत्साह और जनभागीदारी ने लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया है।