पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कोरबा,28 फरवरी (वेदांत समाचार)। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उनके निज सहायक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री जी अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर उनके निवास के साथ-साथ उनके समर्थकों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

इन कार्यक्रमों में सर्वप्रथम प्रातः 11 बजे सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर माँ सर्वमंगला माता के दर्शन व विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात परिसर में ही संचालित वृद्धा आश्रम जाकर, वृद्धजनों से भेंट मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा।

इसके अलावा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल राताखार में संचालित गौ सेवा संस्थान, एसईसीएल कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर, कुष्ठ आश्रम और अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संध्या 05 बजे मानिकपुर वार्ड क्र. 33, संध्या 05.30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर, संध्या 06 बजे दिव्य ज्योति स्कुल डिंगापुर, रात्रि 07 बजे आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी में जन्मदिवस की खुशियाँ बाटेंगे।

वही रात्रि 07.15 बजे नवभारत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का ओपन थियेटर में शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात् रात्रि 07.45 बजे परसाभाठा वार्ड क्र. 45 एवं रात्रि 08.15 बजे नेहरूनगर वार्ड क्र. 44 में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सुबह 08 बजे से 11 बजे, दोपहर 01 बजे से संध्या 05 बजे तक घर पर भेंट मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित है।

error: Content is protected !!