Vedant Samachar

पीरियड्स में भी रेप, ब्लेड से सीने पर कट,छठी क्लास से लगातार चार साल तक दरिंदगी, इतना टॉर्चर कि 7 साल बाद भी सदमे में पीड़ित

Vedant Samachar
2 Min Read

जयपुर,01 मार्च 2025/ उसने 4 साल में न जाने कितनी बार मेरा रेप किया। कभी भी बुला लेता। मना करती तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता। पीरियड्स के दिनों में भी बेरहमी की।

चीखती तो खून से सना कपड़ा मुंह में ठूंस देता। मेरे सीने पर ब्लेड से I LOVE YOU गोद दिया। ये दर्द जयपुर की उस मासूम नाबालिग का है, जिसके साथ 12 साल की उम्र में पहली बार रेप हुआ।

छठी से दसवीं क्लास तक लगातार 4 साल दरिंदे की हैवानियत सही। आज 19 साल की है। रात को सो नहीं पाती। दिनभर कांपती रहती है। एक ही डर- वो दरिंदा कभी भी वापस आ जाएगा।

कैसे हंसती खेलती मासूम इस प्रताड़ना का शिकार हुई। बच्ची के परिजन और उसकी काउंसलिंग करने वाले डॉक्टर ने उसके साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

आज भी हाथ-पांव कांपते हैं, चल नहीं पाती

इसी खौफ में पीड़ित 4 साल तक किसी को वो अपना दर्द बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। एक डॉक्टर की बदौलत यह राज परिजन को पता चला। राजस्थान में पहली बार ‘रेप ट्रॉमा सिंड्रोम’ के आधार पर पुलिस ने आरोपी दरिंदे को गिरफ्तार किया। लेकिन उसके दिए जख्मों से पीड़ित आज भी गहरे सदमे में है।

खौफ में बिस्तर गीला कर देती है। झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित पीड़ित के घर में दाखिल हुए। परिवार के लोग उसे उठाकर कुर्सी पर बैठाने की कोशिश कर रहे थे। मुश्किल से ही वो कुर्सी पर बैठ पाई थी कि सहारा हटाते ही बेसुध होकर गिर पड़ीं।

हम कुछ पूछते उससे पहले ही पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्हें देख पूरे परिवार का गला भर आया।

Share This Article