Vedant Samachar

पानीपत के चुलकाना धाम में 10वीं के छात्र की मौत,लकीसर कुंड में सिर के बल लगाई छलांग, 2 फीट था पानी, गर्दन टूटी

Vedant Samachar
2 Min Read

हरियाणा,02 मार्च 2025/ पानीपत जिले के चुलकाना धाम स्थित लकीसर धाम में रविवार को कुंडू में नहाते हुए एक हादसा हो गया। कुंडू में 2 फुट पानी था, लेकिन इसको गहरा समझकर एक किशोर ने सिर के बल कुंड में छलांग लगा दी। उसका सिर कुंड के तल पर जा लगा। वह पानी के भीतर ही गिर गया और फिर उठ नहीं सका।

आनन-फानन में उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे नजदीकी एक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

छलांग लगाने के बाद एक बार आया था ऊपर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 17 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। वह सब्जीमंडी रामायणी चौक का रहने वाला था। अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने दोस्त सौरभ और अनिकेत के साथ रविवार सुबह घर से चुलकाना धाम यात्रा के लिए गया था। यहां धाम के साथ लकीसर धाम भी है।

चुलकाना धाम पर दर्शन करने के बाद वह लकीसर धाम पर गया था। जहां उसने कुंड में पानी देखा। लेकिन उसने कपड़े से उतारे और सीधा कुंड में सिर के बल छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही उसका सिर तलहटी पर लगा। एक बार तो उसने बाहर की आने की कोशिश की, लेकिन फिर वह वहीं गिर कर अचेत हो गया। उसे बाहर निकाला तो वह मर चुका था।

चार भाई-बहन में तीसरे नंबर का था

मृतक एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। उसका एक भाई व दो बहनें हैं। चारों भाई-बहन में वह तीसरे नंबर का था। उससे दो बड़ी बहनें है। जबकि छोटा भाई है। उसके पिता कार पेंटर है।

Share This Article