Vedant Samachar

पाकिस्तान में प्रांत में मंगलवार शाम को बन्नू छावनी पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम , नौ की मौत, छह आतंकवादी मारे गए….

Vedant Samachar
2 Min Read

पेशावर,05मार्च 2025। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार शाम को बन्नू छावनी पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। इस हमले में आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे दो वाहनों को छावनी की चाहरदीवारी से टकराकर विस्फोट कराया।

सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, यह हमला पेशावर से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित बन्नू में हुआ। आत्मघाती हमलावरों ने छावनी की मुख्य दीवार को निशाना बनाया और विस्फोटकों से भरे वाहनों को उससे टकरा दिया। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर से संबद्ध आतंकी संगठन जैश अल फुरसान ने ली है।

यह संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कई गुटों में से एक है, जो लंबे समय से क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, हमले में पास की रिहायशी इमारतों में रहने वाले पांच लोग हताहत हुए। इसके अलावा, बचाव कर्मियों ने छावनी की दीवार से सटी एक मस्जिद के मलबे से चार शव निकाले।

ये भी पढ़ें : Chhaava: छावा के जिस गाने पर मचा था बवाल, तेलुगू वर्जन में रिलीज होगा वो लेजिम डांस सॉन्ग?

घायलों की संख्या 16 बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि हमलावरों के इरादों और उनके सहायकों का पता लगाया जा सके।

Share This Article