दिल्ली के पास सस्ते में खरीदना चाहते हैं प्लॉट? 4 मार्च तक है मौका…ये है डिटेल

मुंबई :अगर आप भी दिल्ली के आस-पास कहीं रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की ओर से ई-मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया है, जिसमें 4 मार्च तक आप बोली लगाकर अलीगढ़ में प्लॉट खरीद सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अगर आप अपना रियल एस्टेट बिजनेस करना चाहते हैं या फिर अपने खुद के रहने के लिए प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. जी हां, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण मेगा ई ऑक्शन आयोजित कर रहा है, जिसकी शुरुआत बीते 19 फरवरी से हो गई है और यह ऑक्शन 4 मार्च तक चलेगा. इस ऑक्शन से जुड़कर आप प्लॉट खरीद सकते हैं.

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने एक नई योजना शुरू की है, जिसमें 245 प्लॉट और 12 मल्टीपर्पज प्लॉट की मेगा ई-नीलामी की जा रही है. यह नीलामी 19 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक एडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर चल रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में आप ऑनलाइन जुड़कर ही प्लॉट खरीद सकते हैं, इस स्कीम में ढाबा से लेकर ऑफिस कार्यालय तक शामिल हैं.

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में ये है शामिल
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने बिजनेस को बढ़ावा देने के निवेशकों को दिल्ली- लखनऊ जैसे शहरों से अलीगढ़ बुलाने के लिए यह ऑक्शन शुरू किया है. इस ई-ऑक्शन में आप ढाबा, नर्सिंग होम, नर्सिंग होम, बैंक/ए.टी.एम, ऑफिस/कार्यालय, सामुदायिक सुविधा, सर्विस स्टेशन के लिए प्लॉट को खरीद सकते हैं.

बढ़ेगा अलीगढ़ में निवेश
अलीगढ़ देश की राजधानी दिल्लाी से मात्र 120 किलोमीटर की दूरी है और दिल्ली में फ्लैट और प्लॉट की कीमतें बहुत ज्यादा हैं, इसलिए अलीगढ़ में अब निवेश बढ़ सकता है. क्योंकि यहां प्लॉट दिल्ली के मुकाबले सस्ते दाम में मिल जाएगी और दिल्ली से जाने से 2 घंटे ज्यादा का समय भी नहीं लगेगा, तो लोगों को आवागमन में भी दिक्कत नहीं होगी. यह योजना गाजियाबाद-मार्ग 22ए, अलीगढ़-बुलंदशहर एवं मुख्य मार्ग NH-91 से जुड़ी है, जिससे व्यापार और परिवहन की बेहतरीन संभावनाएं बनती हैं. इस क्षेत्र में व्यापक सड़क नेटवर्क, अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रक टर्मिनल, आधुनिक वाणिज्यिक केंद्र एवं विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. निवेशकों को उद्योग और व्यापार के विस्तार के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा.

प्लॉट की कीमतें
1250 वर्ग मीटर के प्लॉट का आरक्षित मूल्य 20 लाख रुपये है.
1000 वर्ग मीटर का 16 लाख रुपये है.
600 वर्ग मीटर का 9.30 लाख रुपये है.
375 वर्ग मीटर का 6 लाख रुपये है.
162 वर्ग मीटर का प्लॉट 2.592 लाख रुपये है.
128 वर्ग मीटर का 2.048 लाख रुपये है.
112.5 वर्ग मीटर का 1.80 लाख रुपये है.

error: Content is protected !!