Vedant Samachar

दहेज की मांग: मंगेतर और परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

Lalima Shukla
2 Min Read

राकेश खरे,बिलासपुर, 27 फरवरी 2025। बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने मंगेतर और उसके परिवार के खिलाफ दहेज की मांग और सगाई तोड़ने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि उसकी सगाई सुकमा निवासी शेख तसवर से हुई थी। सगाई के बाद मंगेतर और उसके परिवार ने दहेज में 30 लाख रुपये की मांग की। जब युवती के परिवार ने इतनी बड़ी धनराशि दे पाने में असमर्थता जताई, तो मंगेतर और उसके परिवार ने सगाई तोड़ दी।

युवती ने बताया कि उसने अपने मंगेतर और उसके परिवार को सगाई में तीन लाख रुपये दिए थे, साथ ही सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये भी दिए थे। इसके अलावा, उसने अपने मंगेतर के एकाउंट में पांच लाख रुपये भी ट्रांसफर किए थे।

युवती ने बताया कि मंगेतर और उसके परिवार ने दहेज की मांग के अलावा भी कई अन्य मांगें की थीं। उन्होंने कहा कि वे अपने मंगेतर और उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article