Vedant Samachar

दलमा के जंगल में बाघ की फिर वापसी,पश्चिम बंगाल से लौटा पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ, ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीर

Vedant Samachar
1 Min Read

पलामू,02 मार्च 2025/ टाइगर रिजर्व का बाघ एक सप्ताह बाद दलमा के जंगलों में वापस लौट आया है। वन विभाग ने ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद की है। बाघ पिछले एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल के जंगलों में था।

डीएफओ सबा आलम अंसारी के अनुसार, अभी तक बाघ द्वारा किसी जानवर का शिकार नहीं किया गया है। पिछले कुछ महीनों से यह बाघ दलमा और पश्चिम बंगाल के जंगलों के बीच आवाजाही कर रहा है। घाटशिला के सीमावर्ती इलाकों में भी इसकी गतिविधियां देखी गई हैं।

बाघ की हो रही ट्रैकिंग

वन विभाग बाघ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है। विभाग ने जगह-जगह ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इससे बाघ की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। साथ ही उसकी सही स्थिति का पता लगाया जा रहा है।

बाघ की वापसी से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। उन्हें अपने पशुधन और सुरक्षा की चिंता है। वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। विभाग मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए अतिरिक्त उपाय कर रहा है। किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Share This Article