Vedant Samachar

दर्दनाक सडक़ हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद नाले में गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

फरीदकोट,18 फ़रवरी 2025। कोटकपूरा-फरीदकोट पर सुबह लगभग आठ बजे एक तेज रफ्तार निजी बस कंपनी की बस व ट्रक में हुई टक्कर के चलते जहां पांच व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं लगभग 30 व्यक्ति घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के पश्चात बस सेम नाले की रेलिंग को तोड़ती हुई सेम नाले में जा गिरी जबकि ट्रक खेतों में जा पलटा। प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जाने के लिए एक निजी बस रवाना हुई थी। जब वह कोटकपूरा से फरीदकोट की ओर रवाना हुई तो रास्ते में सेम नाले के पास उसकी सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि सुबह थोड़ी बहुत धुंध भी थी परंतु टक्कर का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।


जिसके पश्चात बस सेम नाले में जा गिरी और पता चलते ही लोग एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों ने तुरंत वहां पहुंच कर घायल व्यक्तियों को निकालना शुरू कर दिया। दूसरी ओर सूचना मिलते ही जिले का पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। इस हादसे में अब तक पांच व्यक्तियों की मृत्यू की सूचना है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। उधर सूचना मिलते ही डीसी विनीत कुमार, एडीसी ओजस्वी अलंकार, एसडीएम वरुण कुमार व एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को निकलवा कर तुरंत उपचार के लिए स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जहां मरीजों का हाल जानने पहुंचे डीसी विनीत कुमार ने बताया कि बस में लगभग 35 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से पांच की मृत्यु हुई है और शेष का उपचार जारी है।

Share This Article