Vedant Samachar

तेनाली रामा की अब तक की सबसे बड़ी चुनौती: लच्छम्मा को बचाने के लिए लगाया सब कुछ दांव पर!

Lalima Shukla
3 Min Read

मुंबई, 01 मार्च, 2025: सोनी सब का तेनाली रामा अपनी रोमांचक कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें प्रतिभाशाली कृष्ण भारद्वाज ने प्रसिद्ध दरबारी कवि और चतुर रणनीतिकार तेनाली रामा की भूमिका को जीवंत किया है। हाल के एपिसोड्स में तेनाली रामा और तथाचार्य (पंकज बेरी) जब रक्त पुष्प की खोज कर रहे होते हैं, तब खुद को एक विशाल चट्टान के नीचे फंसा पाते हैं। इसी दौरान, लच्छम्मा (आरिया सकारिया) की हालत बिगड़ती जा रही है।

आने वाले एपिसोड्स में तेनाली रामा लच्छम्मा को बचाने के लिए एक खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं। लच्छम्मा ने ही बहादुरी से गिरगिट राज (सुमित कौल) के घातक जाल से विजयनगर को बचाया था। हालांकि, इस मिशन में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जो उनकी बुद्धिमत्ता की सबसे कठिन परीक्षा होती है। तथाचार्य, धनी और मनी के साथ मिलकर, तेनाली को पांच कठिन चुनौतियों को पार करना होगा ताकि वह रक्त पुष्प प्राप्त कर सके—जो लच्छम्मा को बचाने का एकमात्र उपाय है। इसी दौरान, गिरगिट राज और राजा कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) के बीच जबरदस्त टकराव होता है, जहां गिरगिट राज अपनी काली शक्तियों का इस्तेमाल कर राजा पर हावी होने की कोशिश करता है। राजा पूरी ताकत से अपने राज्य की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, लेकिन समय उनके हाथ से फिसलता जा रहा है। जब तेनाली और उनके साथी आखिरकार रहस्यमयी उद्यान तक पहुंचते हैं, तब उन्हें एक बड़ा झटका लगता है—रक्त पुष्प वहां से गायब हो चुका है! इस नाजुक घड़ी में तेनाली को अपनी अद्वितीय बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करना होगा ताकि वह इस रहस्य से पर्दा उठा सके। यहां तक कि पहेली हल करने और दुर्लभ पुष्प को पाने के बाद भी समय तेज़ी से निकलता जा रहा है और हर एक पल कीमती हो जाता है।

क्या तेनाली समय रहते महल लौट पाएंगे और लच्छम्मा को बचा पाएंगे?

तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज ने कहा, “यह कहानी तेनाली रामा की बुद्धिमत्ता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। रक्त पुष्प की खोज का सफर कई बाधाओं से भरा हुआ है, जो सिर्फ उनकी चतुराई ही नहीं बल्कि उनकी इच्छाशक्ति की भी परीक्षा लेता है। गिरगिट राज और राजा कृष्णदेवराय के बीच की लड़ाई इस मिशन को और भी रोमांचक बनाती है। आने वाले एपिसोड्स में, दर्शक तेनाली को समय के खिलाफ दौड़ते हुए देखेंगे, पहेलियों को हल करते हुए और जादुई बाधाओं को पार करते हुए—सिर्फ लच्छम्मा को बचाने के लिए। यह एक बेहतरीन कहानी है, जिसमें रोमांच और बुद्धिमानी का शानदार मेल देखने को मिलेगा। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह ट्रैक बेहद पसंद आएगा!”

देखना न भूलें- तेनाली रामा, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Share This Article