ट्रैफिक जाम से बचने छात्र पैराग्लाइडिंग करके एग्जाम सेंटर पहुंचा

नई दिल्ली,17फरवरी 2025: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बच्चे का एग्जाम था और सेंटर तक पहुंचने में काफी वक्त लगने वाला था क्योंकि सड़क जाम लगा हुआ था. ऐसे में बी.कॉम. फर्स्ट ईयर के छात्र, समर्थ ने एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और सुर्खियों का हिस्सा बन गए. समर्थ, पंचगनी में गन्ने का रस बेचने के काम करते हैं और अपनी दुकान चलाते-चलाते वो अपना एग्जाम ही भूल बैठे. जब दोस्त का फोन आया तो उनका दिमाग नहीं काम कर रहा था कि आखिर वो अब क्या करें, क्योंकि वक्त कम था और रोड पर भारी ट्रैफिक था. एग्जाम सेंटर पासरणी गांव में था. एग्जाम सेंटर तक पहुंच पाना लगभग नामुमकिन था.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, समर्थ अपने काम में व्यस्त थे, इतने में उनके एक दोस्त की कॉल आई, “समर्थ, तुम कहां हो? परीक्षा शुरू हो चुकी है.” आवाज़ में बेचैन थी. 19 वर्षीय समर्थ का दिमाग सुन्न हो गया. उन्हें घबराहट होने लगी. एग्जाम सेंटर पासरणी गांव में था, 15 किलोमीटर दूर है. समर्थ ने तेजी से दिमाग लगाया और उन्हें आकाश में छलांग लगाते हुए जाने की बात सूझी. उसने पैराग्लाइडिंग की मदद ली.

error: Content is protected !!