Vedant Samachar

ट्रंप-जेलेंस्की के बहस के बाद अमेरिका का कड़ा कदम, रोकी गई यूक्रेन की सैन्य सहायता

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,04 मार्च 2025 : अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर अचानक रोक लगा दी है। यह फैसला पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद आया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से खबर है कि यह सहायता तब तक रोकी जाएगी, जब तक ट्रंप को यह भरोसा नहीं हो जाता कि जेलेंस्की शांति के प्रति गंभीर हैं। यह स्थायी कटौती नहीं, बल्कि एक अस्थायी ठहराव है। ट्रंप ने रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को आदेश दिया कि यूक्रेन के लिए तैयार सभी सैन्य उपकरणों की सप्लाई पर रोक लगाई जाए।

ट्रंप का मानना है कि यूक्रेन को रूस के साथ जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव डालना चाहिए। वे चाहते हैं कि जेलेंस्की इसमें सहयोग करें। हालांकि, जेलेंस्की ने युद्ध समाप्ति के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग की है। पहले जब जेलेंस्की ने कहा था कि अभी रूस के साथ समझौते का सही समय नहीं है, तो ट्रंप ने इसे उनका सबसे खराब बयान करार दिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका इसे लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा।

पिछले हफ्ते ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा। ट्रंप ने जेलेंस्की के कपड़ों पर तंज कसा और कहा, “आप पूरी तैयारी के साथ आए हैं।” जेलेंस्की ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब उन्होंने रूसी खतरे को अमेरिका के लिए भी चेतावनी बताया, तो ट्रंप भड़क गए। जेलेंस्की ने कहा, “आपके पास समुद्र की सुरक्षा है, लेकिन भविष्य में खतरा महसूस होगा।” इसके बाद ट्रंप ने उन पर जमकर हमला बोला और बैठक को अचानक खत्म कर दिया। यह घटना अब वैश्विक सुर्खियां बनी हुई है।

Share This Article