Vedant Samachar

जिसने सलमान खान को बनाया ‘सिकंदर’, अब उसका बेटा करेगा बॉलीवुड में एंट्री

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई :सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ बनकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं. अब खबर है कि साजिद के बेटे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

आने वाले कुछ समय में सलमान खान सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’ बनकर छाने वाले हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी नजर आने वाले हैं. इन दिनों इस फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है. इसी बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि जिस शख्स ने उनकी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है अब उसका बेटा बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है.

यहां बात साजिद नाडियाडवाला के बेटे की हो रही है. साजिद और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है. ‘सिकंदर’ को साजिद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिंकविला की एक खबर की मानें तो उनके बड़े बेटे, जिनका नाम सुभान नाडियाडवाला है वो एक लव स्टोरी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करने जा रहे हैं.

कब शुरू होगी शूटिंग?


अभी फिल्म को लेकर ज्यादा जानकार तो सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शशांक खेतान सुभान की डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर होंगे. शशांक उन्हें एक इंटेंस लव स्टोरी फिल्म के साथ लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है और 2025 के सेकेंड हाफ में शूटिंग शुरू हो सकती है.

एक्शन करते दिखेंगे सुभान
शशांक खेतान ने जो स्क्रिप्ट तैयार की है उसके अनुसार एक फ्रेश चेहरे की तलाश थी और उन्हें सुभान परफेक्ट लगे. सुभान अभी एक्टिंग वर्कशॉप कर रहे हैं और ट्रेनिंग ले रहे हैं. सुभान के बारे में रिपोर्ट में बताया गया कि लंबे समय से उनका सपना एक्टर बनने का था. उन्होंने खुद को सिनेमा के लैया तैयार किया है. उन्होंने शूटिंग सेट पर जाकर भी चीजों को समझा है. उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है, साथ ही डांस और एक्शन भी सीख रहे हैं. उनकी डेब्यू फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा.

अब देखना होगा कि सुभान की ये फिल्म कब तक देखने को मिलती है. फिलहाल उनके पिता साजिद नाडियावाला ‘सिकंदर’ को लेकर बिजी हैं. सलमान के साथ उनकी ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Share This Article