Vedant Samachar

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के तत्वाधान में न्यायाधीश का स्वागत, विद्यार्थियों को मिला प्रेरणादायक संदेश

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 04 मार्च (वेदांत समाचार)। । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के तत्वाधान में माननीय मंजीत जांगड़े (जिला न्यायधीश) ने मिनीमाता हायर सेकेंडरी विद्यालय सेक्टर 3 बालकोनगर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया।

प्रधानाचार्य ने माननीय न्यायाधीश का परिचय कराते हुए उनकी उपलब्धियों को साझा किया। अपने संबोधन में न्यायाधीश महोदय ने विद्यार्थियों को न्याय, सत्य और नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त समाज की नींव भी रखती है।”

उन्होंने संविधान और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कक्षा 8वी से 11वी के विद्यार्थियों ने न्यायपालिका से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका न्यायाधीश महोदय ने सरल और प्रभावी ढंग से उत्तर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक दुष्यंत शर्मा, प्राचार्य भोजेंद्र सिंह व शिवांगी पाण्डेय, स्वराज ठाकुर, गोपाल दास महंत, अर्चना यादव, सुजीत साहू, भगवती महंत सभी शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा माननीय न्यायाधीश मंजीत जांगड़े को स्मृति चिन्ह भेंट किया और आभार व्यक्त किया।

इस प्रेरणादायक सत्र से विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित दिखे और उन्होंने इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव था, जिसने उन्हें न्याय, सत्य और नैतिक मूल्यों के महत्व को समझने में मदद की।

Share This Article