Vedant Samachar

जांजगीर-चांपा पुलिस ने कोयला की अफरा तफरी करने वाले कांटा आपरेटर को किया गिरफ्तार

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा, 03 मार्च । जिले के थाना बलौदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला की अफरा तफरी करने वाले कांटा आपरेटर नागेश्वर कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वाहन चालकों से मिलीभगत कर कम तौल कोयला को सही तौल पर्ची बनाकर 05 टन कोयला की अफरा तफरी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 316(4),3,5 BNS के तहत कार्यवाही की गई है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। प्रकरण में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक गजाघर पाटनवर, आरक्षक श्याम राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article