छत्तीसगढ़: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

अंबिकापुर,21 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)। जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर की एक युवती ने 4 साल पहले फेसबुक के जरिए आदर्शनगर के सीतापुर निवासी दीपक पैकरा से दोस्ती की थी। फिर धीरे-धीरे उनके बीच मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद दीपक ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया। इस लगातार वह उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो वह टालने लगा। तंगाकर युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!