Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: वृद्धजनों को पैसे बांटने जा रहे सरकारी कर्मचारी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, चाकू के नोक 6 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Vedant Samachar
2 Min Read

जगदलपुर,17 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। दिनदहाड़े कर्मचारी से 8 लाख की लूट की वारदात हुई है। पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस को आरोपियों का CCTV भी मिला है। घटना जगदलपुर शहर से करीब 45 किमी दूर ओडिशा सीमा से लगे बोरिगुमा की है, जहां में 3 बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग की गाड़ी को रोककर उससे 8 लाख रुपये लूट लिये।

लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक वृद्धजनों को बांटने के लिए ब्लॉक कार्यालय का कर्मचारी अर्जुन पोटे बैंक से पैसा निकालकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस कार्यालय आ रहा था कि अचानक 3 मोटरसाइकिल सवार जिसमें 6 युवकों ने चाकू के नोक पर बुजुर्ग को रोकते हुए उसके पास रखे बैग को छीन लिया।

साथ ही बुजुर्ग का मोबाइल भी दूर फेंकते हुए बैग में रखे 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने किसी तरह से अपने फोन को लेकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने जैसे ही लूट की जानकारी मिली। ओडिशा सीमा से लगे सभी आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों की फ़ोटो को वायरल कर दिया है, जिससे कि आरोपियों की शिनाख्त हो सके।

फिलहाल सीमाओं पर जवान तैनात है, वहीं लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी ईश्वर टांडी ने बताया कि घटना के बाद से लुटेरों की तलाश की जा रही है, वहीं जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share This Article