Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: भ्रमण के दौरान स्वच्छता, दीदीयों ने नवनिर्वाचित महापौर राम नरेश राय का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत, वंदन, अभिनंदन

Vedant Samachar
2 Min Read

एमसीबी/24 फरवरी 2025/ उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में स्वच्छता को विशेष ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम चिरमिरी के प्रथम नागरिक महापौर राम नरेश राय ने नगर के बड़ा बाजार मुख्य मार्गों का दौरा कर आमजनों से रूबरू हुए।

महापौर राय ने नगर के बड़ा बाजार एवं छोटा बाजार के एसएलआरएम सेंटर का दौरा कर स्वच्छता दीदीयों व उपस्थित कर्मचारियों से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया। महापौर ने सेंटर परिसर में साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली और पूरे परिसर का अवलोकन भी किया। एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाइजर ने बताया कि एकत्रित कचरे के पृथक्करण के बाद गीला एवं सूखा कचरा को अलग-अलग कर पृथक किया जाता है। उन्होंने पॉलिथीन मशीन के बारे में जानकारी ली।

इसी प्रकार सोमवार को नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आचला ने भी स्वच्छता टीम के अधिकारी उमेश तिवारी के साथ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में स्वच्छता सर्वेक्षण ओडीएफ प्लस-प्लस को विशेष ध्यान में रखते हुए छोटा बाजार आकांक्षा शौचालय, बड़ा बाजार एवं छोटा बाजार के एसएलआरएम सेंटर का औचक निरीक्षण किया।सेंटर परिसर में स्वच्छता दीदीयों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर प्रतिदिन कर्मचारियों को अपने कार्य में उपस्थित होकर बेहतर कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आम जनों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए प्रतिदिन हम अपने निगम अमले के साथ निरीक्षण कर शहर की मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा भी ले रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान नगर निगम के पार्षद मनीष खटीक, राजू नायक, भूपेंद्र सिंह, सहायक अभियंता विजय बधावन, जिला समन्वयक प्रवीण सिंह, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मलिक, सुपरवाइजर हरिशंकर सोंधिया, प्रहलाद पाठक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article