कोरबा,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। वनमंडल कटघोरा के केंदई व जटगा रेंज में 50 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें से 39 हाथियों का दल केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में सक्रिय है जबकि 11 हाथी जटगा के जंगलों में मौजूद हैं। केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में सक्रिय हाथियों के दल ने बीती रात सर्किल अंतर्गत पोड़ीखुर्द पंचायत में दर्रीपारा में एक ग्रामीण के बाड़ी में प्रवेश कर उत्पात मचाने की कोशिश की लेकिन समय पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दे दिए,
जाने पर वन विभाग के हाथी ट्रेकिंग दल के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेड़ दिया। जिससे हाथियों का दल वापस जंगल जाने को विवश हो गया। हाथियों ने यहां नारियल के एक-दो पेड़ों को ही नुकसान पहुंचाया है। इस तरह वन विभाग की सक्रियता से हाथी ज्यादा नुकसान पहुंचाने में विफल रहा।