छत्तीसगढ़: नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियाँ शुरू

नव निर्वाचित महापौर कर रहे मॉनिटरिंग

एमसीबी,21 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)। जिले के चिरमिरी नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर राम नरेश राय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत चिरमिरी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम के आयुक्त राम प्रसाद आचला, सहायक अभियंता विजय बधावन, स्वच्छता अधिकारी उमेश तिवारी, ज़िला समन्वय (पीआईयू), प्रवीण सिंह व संबंधित अधिकारियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फ़ीडबैक लिया।

महापौर राय ने चिरमिरी के विभिन्न क्षेत्रों का घूमघूम कर दौरा किया व साफ़-सफ़ाई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नगर निगम के आयुक्त राम प्रसाद आचला को भी महापौर ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया। महापौर ने आमजनों से भी अपील करते हुए कहा कि गिला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने और कचरा को वाहन में डालने के लिए आग्रह किया। महापौर ने बताया कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम जो भी काम रहा है, उन्हें जन-जन तक पहुँचाया जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान महापौर ने नगर निगम के फायर स्टेशन का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से बात की व निगम के कार्य में तेजी लाने अधिकारियों को निर्देशित किया।

error: Content is protected !!