छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बरी, अन्य पर चलेगा केस

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को भूपेश बघेल को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। आरोपियों पर लगाए गए सभी धाराएं हटा दी गई हैं।

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विनोद वर्मा रायपुर कोर्ट में पेश हुए थे। यह दूसरी बार था जब सभी आरोपियों ने कोर्ट में अपनी हाजिरी दी। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा था। दलील के बाद बघेल को सीडी कांड के बरी कर दिया गया।

भूपेश बघेल ने फैसले पर जताई खुशी

भूपेश बघेल ने कोर्ट के फैसले के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में “सत्यमेव जयते” लिखा, जिससे उनकी संतुष्टि और विश्वास का स्पष्ट संकेत मिला। अब इस केस की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी, जिसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी। सभी आरोपित कोर्ट में पेश होंगे।