चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, सट्टेबाजी में 3 महीने के लिए लगा था बैन, 20 साल का खिलाड़ी लेगा जगह

नई दिल्ली,25फ़रवरी2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर है. इस बार बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं इंग्लैंंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स, जिन्हें पैर की उंगली में चोट लगी है. उनकी जगह इंग्लैंड ने 20 साल के खिलाड़ी को बुलाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने बीच सफर में हैं. इस दौरान एक और खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई है. हम बात कर रहे हैं सट्टेबाजी मामले में 3 महीने का बैन झेल चुके इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की, जिन्हें इंजरी के चलते टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. ब्रायडन कार्स को पैर की उंगली में चोट लगी है. ब्रायडन के बाहर होने का ही नतीजा है की इंग्लैंड की टीम में 20 साल के रेहान अहमद को एंट्री मिली है. पाकिस्तान और दुबई की पिच के मिजाज को देखते हुए अहमद को ब्रायडन का बढ़िया रिप्लेसमेंट माना जा रहा है.

ब्रायडन कार्स ने खेला था CT 2025 का पहला मैच
ब्रायडन कार्स दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला अपनी टीम का पहला मैच खेला था. लाहौर में 22 फरवरी को खेले उस मैच में उन्होंने 8 रन बनाने के अलावा 69 रन देकर एक विकेट लिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ब्रायडन भारत के खिलाफ खेली व्हाइट बॉल सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे थे.

लेग स्पिनर रेहान अहमद ने किया रिप्लेस
हालांकि, अब इंजरी के चलते ब्रायडन कार्स के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की खबर है. इंग्लैंड ने ICC की टेक्निकल कमिटी की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद उन्हें रेहान अहमद से रिप्लेस करने का फैसला किया है. रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं और इंग्लैंड के लिए अब तक खेले 21 इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 6 वनडे खेले हैं, जिसमें 10 विकेट अपने नाम किए हैं. हो सकता है कि रेहान अहमद इंग्लैंड का अगला मैच ना खेल पाएं, क्योंकि उनके इस हफ्ते के अंत तक पाकिस्तान पहुंचने की संभावना है.

सट्टेबाजी में 3 महीने के लिए बैन हुए थे ब्रायडन
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाजी का आरोप भी लग चुका है. उस आरोप के चलते उन पर 3 महीने का बैन लगा था. ये बैन पिछले साल 28 मई से 28 अगस्त तक लगा था. ब्रायडन कार्स ने 2017 से 2019 के बीच 303 सट्टे लगाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए आगे क्या?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड को अब अगला मैच अफगानिस्तान से 26 फरवरी को लाहौर में खेलना है. उसके बाद उसे 1 मार्च को साउथ अफ्रीका का मुकाबला करना है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए ये दोनों ही मुकाबले जीतने जरूरी है.