चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया वो काला दिन, लाहौर में हुआ क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला

नई दिल्ली,03मार्च 2025 : 3 मार्च का दिन क्रिकेट इतिहास में काले दिन के रूप में याद रखा जाता है. आज ही के दिन साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 6 खिलाड़ी घायल हो गए थे. वहीं आठ लोगों की मौत हो गई थी. आतंकी हमले के बाद तुरंत श्रीलंकाई खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट करके उनके देश भेजा गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस टूर्नामेंट में अब फाइनल सहित सिर्फ तीन मैच बाकी हैं. इसी बीच वो काला दिन आया है जब श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था. आतंकवादियों ने श्रीलंका टीम की बस पर जमकर गोलीबारी की थी जिसमें आधा दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए थे. वहीं इसमें पुलिस जवान और नागरिकों की भी मौत हो गई थी. 16 साल पहले हुई इस आतंकी घटना से ना सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरी दुनिया हिल गई थी.

श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच हो रहा था टेस्ट मैच
श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए लाहौर में थी. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. पहला मैच 21 से 25 फरवरी के बीच खेला गया था. जबकि दूसरा मैच 1 मार्च से शुरू हुआ था. दो दिन का खेल होने के बाद जब आज ही के दिन (3 मार्च) 2009 को श्रीलंका की टीम बस द्वारा होटल के लिए तीसरे दिन के खेल के लिए स्टेडियम जा रही थी तब ही घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया.

जयवर्धने-संगाकारा सहित 6 खिलाड़ी हुए घायल
नकाबपोश आतंकियों ने श्रीलंका टीम की बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इसके अलावा आतंकियों ने बस पर रॉकेट भी दागा लेकिन निशाना चूक गया था. लेकिन ऐसे हालात में ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और उसने लगातार बस चलाते हुए बस सीधे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ले जाकर ही रोकी. इसके बाद स्टेडियम से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट करके उनके देश भेजा गया था. इस आतंकी हमले में महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना, अजंथा मेंडिस और चामिंडा वास जैसे खिलाड़ी भी घायल हो गए थे. वहीं पाकिस्तान पुलिस के 6 जवानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

सालों तक किसी टीम ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
इस आतंकी हमले के बाद किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. सालों तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ. लेकिन समय के साथ हालात सुधरते गए और अब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कर रहा है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान पांच दिनों में ही बाहर हो गया था. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा