Vedant Samachar

चरित्र शंका से परेशान पत्नी ने पति पर टांगिया से किया ताबड़तोड़ वार, थाने पहुंचकर खुद किया सरेंडर

Vedant Samachar
2 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,18फरवरी 2025 : जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने हत्या के बाद खुद थाने जाकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के बघर्रा गांव के ललमटियाटोला की है। पुलिस के अनुसार, मृतक घोरेलाल पुरी और उसकी पत्नी वेदकुंवर पुरी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

घोरेलाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी, जिसके चलते वेदकुंवर परेशान रहती थी। घटना के दिन दोनों पति-पत्नी पड़ोसी धनीराम के घर छठी के कार्यक्रम में शामिल हुए। घर लौटने के बाद दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। घोरेलाल ने पत्नी पर धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ अनुचित संबंध होने का आरोप लगाया।

विवाद के बाद जब घोरेलाल कमरे में सो गया, तो गुस्से में आकर वेदकुंवर ने घर में रखे टांगिया से उसके गले पर दो बार वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद वेदकुंवर खुद थाने पहुंची और अपने जुर्म को कबूल करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। मरवाही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

Share This Article