कोरबा : CSEB फुटबॉल ग्राउंड में होगा महापौर व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

(आयुक्त आशुतोष पांडे ने किया स्थल का निरीक्षण , की जा रही तैयारी का लिया जाएगा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश)

कोरबा, 28 फरवरी । नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में 3 मार्च 2025 को दोपहर 2:00 बजे संपन्न होगा। आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, तैयारी का जायजा लिया तथा तैयारियो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सीएसईबी फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे , वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन तथा अतिथि के रूप में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया व पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!