Vedant Samachar

कोरबा में स्वच्छता महाअभियान: आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी और रूमगरा वार्ड में स्वच्छता कार्यों का किया निरीक्षण

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 27 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता महाअभियान के 21वें दिन बुधवारी और रूमगरा वार्ड में मेगा स्वच्छता ड्राइव संचालित की गई। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न बस्तियों और मोहल्लों में पहुंचकर साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तियों के रहवासियों से निगम के साफ-सफाई कार्यों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मेगा स्वच्छता ड्राइव संचालित हो रहे वार्डों में सम्पूर्ण रूप से सफाई, नालियों की सतह से सफाई, सड़क किनारे उगी झाड़ियों, बर्म आदि की सफाई, सी.एण्ड डी.वेस्ट का उठाव के साथ-साथ सफाई कार्य के दौरान उत्सर्जित हुए कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन का कार्य सुनिश्चित कराएं।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तीवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों से उत्सर्जित सूखे व गीले कचरे को पृथक -पृथक डस्टबिन में ही संग्रहित करके रखें तथा निगम के सफाई रिक्शें में ही उस कचरे को पृथक-पृथक दें। उन्होंने अपील की कि कचरे को सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थलों पर न डालें, शहर को साफ-सुथरा रखने व निगम के साफ-सफाई कार्यों में अपना सहयोग दें।

Share This Article