Vedant Samachar

कोरबा में नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी बधाई

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 02 मार्च 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में शपथ ली।

नगर पंचायत पाली में एसडीएम सीमा पात्रे ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय जायसवाल और पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत छुरी में पद्मिनी प्रीतम देवांगन और पार्षदों को एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह ने शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनी झा, दीपका में अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत और पार्षदों को एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने नव निर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के साथ ही आने वाले दिनों में निकायों के अंतर्गत वार्डों में भी समुचित विकास नजर आएगा। उन्होंने सभी की सहभागिता से गाँव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहाने की बात कही।

Share This Article