Vedant Samachar

कोरबा जिले में बड़ा हादसा: टीपी नगर में नाली निर्माण के दौरान 4 दुकानें धराशाई, दुकानदार बाल-बाल बचे

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,03मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले के टीपी नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां नाली निर्माण के दौरान 4 दुकानें धराशाई हो गईं। इस हादसे में दुकानदार बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं।

इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है, और वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अलका कामलेक्स, जो 40 साल से भी अधिक पुराना है, भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है।

https://twitter.com/vedantsamachar1/status/1896494422235459693

इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, और सरकार ने दुकानदारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

Share This Article