Vedant Samachar

कोरबा जिला पंचायत कोरबा चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम घोषित

Vedant Samachar
1 Min Read

0 रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने विजयी प्रत्याशियों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र किए प्रदाय।

कोरबा, 23 फरवरी (वेदांत समाचार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत कोरबा के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से द्वितीय चरण में 10 से 12 तक के निर्वाचन क्षेत्रों में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रविवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने द्वितीय चरण के चुनाव परिणाम घोषित किए। मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उन्होंने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया। घोषित परिणामों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र 10 से श्रीमती शांति मरावी निर्वाचित हुईं।निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से विद्वान सिंह मरकाम विजयी रहे। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से पवन कुमार सिंह को विजय मिली।रिटर्निंग अधिकारी श्री नाग ने सभी विजयी प्रत्याशियों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, उप संचालक सुश्री जूली तिर्की सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

Share This Article