Vedant Samachar

कुसमुंडा परियोजना में डीजल चोरी का तांडव: टीएसआर की क्यूआरटी ने पकड़ी चोरी की वारदात, फरार चोरों की तलाश जारी

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा/कुसमुंडा, 02 मार्च (वेदांत समाचार)। कुसमुंडा परियोजना में डीजल चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। टीएसआर की क्यूआरटी ने शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की वारदात को पकड़ा, लेकिन चोर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चोरों की तलाश जारी है।

कुसमुंडा परियोजना में बढ़ते डीजल कबाड़ चोरी को अंकुश लगाने के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के अधिकारी कमर कस कर विभिन्न प्रकार की रणनीति तैयार की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे एक निजी वाहन ठेकेदार के अधीन संचालित महिंद्रा बोलेरा कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 8504 को डोजर से डीजल निकालकर भागते हुए दौड़ाया गया। वाहन चालक अपने एक साथी के साथ चलते हुए गाड़ी से कूदकर भागने लगा, जिसे टीएसआर के अधिकारी ने काफी दूर तक दौड़ाया, लेकिन दोनों चोर भागने में सफल हो गए।

इस चोरी के वाहन में एक मोबाइल फोन जिसका नंबर 7587207145 है, साथ ही डीजल निकलने में उपयोग किए जाने वाले होस पाइप और एक लॉग बुक जप्त करते हुए शाम को थाना कुसमुंडा को सुपुर्द किया गया। टीएसआर विभाग के अधिकारी ने इस पूरे घटना की लिखित सूचना एसई सीएल के आला अधिकारियों को दी है। प्राप्त हुए इस पत्र के आधार पर कुसमुंडा परियोजना के सुरक्षा विभाग के सहायक निरीक्षक ने थाना कुसमुंडा को आवेदन प्रेषित करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है, जिसपर पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article