Vedant Samachar

कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना

Vedant Samachar
2 Min Read

मोहला,22फ़रवरी2025 । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए नियुक्त मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। मतदान दलों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वहन करने प्रेरित किया। साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित की।

कलेक्टर ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अंतिम कड़ी का निर्वाचन है। पूर्व की भांति आप सभी गंभीरता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करेंगे। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संपन्न कराएं। उन्होंने बिना तनाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने और महती योगदान देने कहा। उन्होंने मतदान दलों को दायित्व निर्वहन में पुरी तरह से निष्पक्षता के साथ दायित्व पालन करने कहा।

सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्वों के लिए तैयार है। मतदान दल मतदान मतदान दिवस पर व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article