Vedant Samachar

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ घातक खिलाड़ी, नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल!

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली,01मार्च 2025 : अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उसे एक करारा झटका भी लगा है. दरअसल, टीम का एक घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है और उसका सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है.

अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लाहौर में हुए इस मुकाबले में मिली बड़ी खुशखबरी के साथ उसे करारा झटका भी लगा है. दरअसल, टीम के तूफानी बल्लेबाज और ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए हैं. उनका सेमीफाइनल में खेलना नामुमकिन लग रहा है. इस बात की जानकारी खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने दी है. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान इंजरी का खुलासा करते हुए कहा कि शॉर्ट का रिकवर होना मुश्किल लग रहा है.

दौड़ नहीं पा रहे शॉर्ट
28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. कंगारू टीम को पहली पारी में फील्डिंग करने का मौका मिला था. इस पारी के अंत में मैथ्यू शॉर्ट को चोट लग गई. कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद बताया कि वो फिलहाल ठीक से दौड़ नहीं पा रहे हैं. स्मिथ ने कहा ‘मुझे लगता है कि वो संघर्ष कर रहे हैं. हमने आज रात देखा कि वो ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे. मुझे लगता है कि मैचों के बीच उनका ठीक होना मुश्किल होगा. लेकिन हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आकर उनकी कमी पूरी कर सकते हैं.’

आईसीसी ने भी अपनी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि शॉर्ट चोटिल हो गए हैं और उनके पैर में दिक्कत है. बता दें मैथ्यू शॉर्ट पहली पारी में लगी चोट के बावजूद 274 रन के स्कोर को चेज करने के लिए वो मैदान में उतरे थे. घातक बल्लेबाजी के मशहूर शॉर्ट ने ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग की. इस दौरान उन्हें रन लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए वो बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने हेड का साथ देते हुए 15 गेंद में 20 रन ठोके और पवेलियन लौट गए. उन्होंने पहले विकेट के लिए महज 4.3 ओवर में 44 रनों की साझेदारी की.

कौन लेगा शॉर्ट की जगह?
जेक फ्रेजर मैक्गर्क ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में मौजूद हैं. ऐसे में अगर शॉर्ट नहीं खेलते हैं तो ओपनिंग के लिए मैक्गर्क एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, इससे कंगारू टीम को स्पिन बॉलिंग का विकल्प नहीं मिलेगा, क्योंकि शॉर्ट की तरह मैक्गर्क गेंदबाजी नहीं करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यदि शॉर्ट को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाता है, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर कूपर कोनोली को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें फिलहाल ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा गया है.

Share This Article