केन्द्रीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बिश्रामपुर,19 फ़रवरी 2025। एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने बिश्रामपुर क्षेत्र का दौरा किया और आमगांव, केतकी व रेहर खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की और उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता युक्त कोयला प्रेषण पर चर्चा की।
निदेशक महोदय ने बैठक के बाद रात्रि में केन्द्रीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबन्धक अजय तिवारी सर के साथ रहे। निदेशक महोदय के दौरे से क्षेत्र के कर्मचारियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।