Vedant Samachar

एक ही परिवार के तीन का शव मिला, जानें आखिर किसने की सनसनीखेज वारदात, मचा हड़कंप

Vedant Samachar
3 Min Read

समस्तीपुर,24फ़रवरी2025 : बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पति पत्नी के झगड़े में एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों की हत्याकर उनके शव को कुंए में फेंक दिया. पुलिस माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि मालीनगर गांव में बीते शुक्रवार पति चंदन कुमार पत्नी सीमा देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी सब के बीच अगली सुबह पत्नी सीमा देवी अपने तीनों बच्चे के गायब होने को लेकर हल्ला करने लगी.

काफी खोजबीन के बाद बच्चे कही नहीं मिले तो मामला पुलिस को दर्ज कराया गया.तीन बच्चों के गायब होने की सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूलने लगें.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी. जब पुलिस चंदन के घर पहुंची तो उन्हें कंबल में खून का दाग लगा हुआ मिला. इसपर पुलिस का शक घर वालों पर गहराने लगा.फिर पुलिस ने माता पिता दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.इसके बाद तीनों बच्चों के शव को गांव के ही एक कुंए से बरामद कर लिए गए.

घटना की सही तरीके से जांच करने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया है.जांच में ये बात सामने आई है कि पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद करीब 1 बजे रात में सीमा देवी अपने तीनों बच्चों की हत्या कर उन्हें कुंए में फेंक दिया. बरहाल पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. इधर, एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि शनिवार की देर रात चकमेहसी थाना को सूचना मिली कि तीन बच्चे लापता हैं.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता का बयान लेने के बाद बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी. सुबह में डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया तो पता चला कि तीनों बच्चों का शव कुंए में है.बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.एसपी ने बताया कि बयान में ये बात सामने आई है कि चंदन कुमार और उनकी पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था.उसके बाद ये घटना हुई है हमलोग दोनों से पूछताछ कर रहें है.

Share This Article