Vedant Samachar

एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है धमाकेदार एक्शन थ्रिलर ‘वेदा’,शुक्रवार 28 फरवरी को रात 10 बजे

Lalima Shukla
4 Min Read

मुंबई, 26 फरवरी, 2025: जॉन अब्राहम और शरवरी आपको एक ऐसे सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं, जहां हर पल में धड़कनें तेज़ हो जाएंगी। एंड पिक्चर्स पर देखिए ‘वेदा’ का प्रीमियर शुक्रवार, 28 फरवरी को रात 10 बजे। यह सिर्फ एक एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि इंसाफ, हौंसले और सच्चाई की लड़ाई है।

डायरेक्टर निखिल आडवाणी की इस दमदार फिल्म को ज़ी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम की असरदार मौजूदगी, शरवरी का संजीदा अंदाज़ और अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। सच्ची घटनाओं से प्रेरित वेदा एक संघर्षशील दलित लड़की की कहानी है, जो जातिगत अन्याय और अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करती है। एंड पिक्चर्स हमेशा से अपने दर्शकों को ऐसे किस्से सुनाता आया है, जो सोचने पर मजबूर करें, हिम्मत दें और दिलों को छू जाएं। ‘वेदा’ भी ऐसी ही कहानी है, जो आपको जोश से भर देगी और नई चर्चा छेड़ देगी।

डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कहा, “जॉन और मैं हमेशा ऐसी कहानियां कहना चाहते हैं, जो असरदार हों और लोगों के दिलों को छू जाएं। ‘वेदा’ में हमने एक ऐसी कहानी पेश की है, जो समाज की कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती है, लेकिन साथ ही साथ उम्मीद की रोशनी भी दिखाती है। फिल्म इमोशन्स, एक्शन और गहरा संदेश पेश करती है। हर एक्टर ने अपने किरदार में जान डाल दी है और अब मैं बेसब्री से इसके प्रीमियर का इंतज़ार कर रहा हूं।”

जॉन अब्राहम ने अपने जज़्बात ज़ाहिर करते हुए कहा, “वेदा बहुत ही दमदार कहानी है। निखिल के साथ दोबारा काम करना शानदार अनुभव था। मेरा किरदार उस इंसान को दिखाता है, जो कभी नाइंसाफी के सामने नहीं झुकता। फिल्म में जो एक्शन है, वह मुश्किल था लेकिन हर सीन में इमोशन्स का ऐसा मेल है, जो दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगा। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग इसे एंड पिक्चर्स पर देखेंगे।”

शरवरी ने कहा, “वेदा का किरदार निभाना मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन उतना ही खास भी। उसकी कहानी हिम्मत और हौंसले की है, और इस सफर में जॉन जैसे मेंटर का साथ मिलना मेरे लिए बड़ी बात थी। इस रोल के लिए ट्रेनिंग बहुत ही कठिन थी, लेकिन इसी ने मुझे वेदा की तकलीफों और उसके सपनों से जोड़ दिया। हर पंच, हर फाइट सीन और हर इमोशनल पल में एक गहरी बात छिपी है। यही खूबी इसे मेरे लिए और भी खास बनाती है। अब बस इंतज़ार है कि दर्शक इसे एंड पिक्चर्स पर देखें और इस कहानी को महसूस करें!”

आशीष विद्यार्थी ने कहा, “यह फिल्म हिम्मत और हौंसले की एक जबर्दस्त कहानी है। हर किरदार का अपना एक मकसद है, जो वेदा को और भी असरदार बनाता है। कहानी कुछ सच्चाइयों से रूबरू कराती है, जो शायद देखने में तकलीफ देती हैं, लेकिन साथ ही यह दिखाती हैं कि जो लोग लड़ने का फैसला करते हैं, उनकी ताकत कितनी बड़ी होती है। यही चीज़ इसे खास बनाती है। मुझे खुशी है कि अब दर्शक इसे एंड पिक्चर्स पर देख पाएंगे और इस दमदार कहानी का हिस्सा बन सकेंगे।”

तो तैयार हो जाइए जबर्दस्त एक्शन, थ्रिल और इमोशन्स के लिए। देखना न भूलें ‘वेदा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, शुक्रवार 28 फरवरी को रात 10 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।

Share This Article