उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 3.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ था जबकि जमीन के सतह से इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी प्रकार के जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटे कुछ इलाकों में आज शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का लेटीट्यूड 29.85 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 80.52 ईस्ट रिपोर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.