Vedant Samachar

आगरा में पत्नी से परेशान TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड,कहा- प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं, प्लीज मर्दों के बारे में सोचो, बेचारे बहुत अकेले

Vedant Samachar
3 Min Read

आगरा,28 फ़रवरी 2025 : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड जैसा केस सामने आया है। यहां भी पत्नी से परेशान TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया।

वीडियो में कहा- सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। यह 6.57 मिनट का वीडियो 24 फरवरी का है। मृतक के पिता ने CM पोर्टल पर शिकायत की है।

मुंबई में काम करते थे मानव शर्मा
सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में काम करते थे। एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया- बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन से हुई थी।

इसके बाद बहू भी बेटे पास मुंबई चली गई। कुछ दिन तक तो सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी। परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी।

23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। वहां मानव को ससुराल वालों ने धमकाया। अगले दिन सुबह 5 बजे (24 फरवरी) बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

हम लोग उसे मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को मैं शिकायत लेकर थाने गया। वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। मैं घर लौट आया। फिर मैंने CM पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा।

‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी’
मानव ने वीडियो में कहा- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

मानव ने कहा- मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं।

इसके बाद वे रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं करना है तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स।

इंस्पेक्टर बोले- घरवालों ने कोई शिकायत नहीं दी थी
इंस्पेक्टर सदर विरेश पाल गिरि ने कहा- परिजन ने पोस्टमॉर्टम के समय कोई शिकायत नहीं दी थी। गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर शिकायत मिली है। इस पर ही केस दर्ज कराया जा रहा है।

9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की थी
9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगुलरु में अपने फ्लैट में सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर जान दे दी थी। इसके बाद अतुल के परिवार ने पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

Share This Article