Vedant Samachar

अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होगा कांग्रेस अधिवेशन

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,24 फ़रवरी 2025। कांग्रेस का अधिवेशन आगामी 08 और 09 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होगा जिसमें देशभर से आए कांग्रेस के प्रतिनिधि पार्टी की समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों पर विचार विमर्श करेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का यह दो दिन का अधिवेशन होगा जिसमें एआईसीसी प्रतिनिधि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार हो रहे हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार- विमर्श करने के बाद पार्टी की भविष्य की कार्ययोजना तय की जाएगी।

उन्होंने बताया यह सत्र 08 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति-सीडब्ल्यूसी की बैठक के साथ शुरू होगा और फिर 09 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दोनों बैठकों की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। इन बैठकों में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

यह अधिवेशन, पिछले दिनों 1924 के सत्र में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की सौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित, बेलगावी में हुई विस्तारित सीडब्ल्यूसी की नव सत्याग्रह बैठक के प्रस्तावों की प्रगति के रूप में आयोजित की जा रही है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान की विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता को पहचानते हुए यह निर्णय लिया गया था कि 26 जनवरी 2025 और 26 जनवरी 2026 के बीच कांग्रेस ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ के तहत एक विशाल, राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। साथ ही महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और न्याय के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए उनकी जन्मस्थली गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा अहमदाबाद सत्र न केवल महत्वपूर्ण विचार- विमर्श के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा, बल्कि आम लोगों की चिंताओं का समाधान करने और राष्ट्र के लिए एक मज़बूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए कांग्रेस के सामूहिक संकल्प की पुष्टि भी करेगा।

Share This Article