Vedant Samachar

अमिताभ बच्चन की जात पूछने पर एक्टर ने दिया जनगणना वालों को मुंहतोड़ जवाब, बोले- हमारे पिता जी ने हमें…

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,28 फ़रवरी 2025: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह अपने खास अंदाज और कई नामी बॉन्ड्स के प्रमोशन के लिए भी पॉपुलर है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के साथ ही टीवी पर भी अपना कमाल दिखाया है। अमिताभ बच्चन की फैन लिस्ट किसी भी नामी सितारे से चार गुना ज्यादा है। हर कोई बिग बी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करता है।

इस बात से दुखी हैं अमिताभ बच्चन लोगों का इतना प्यार और इतना स्नेह देख अमिताभ बच्चन का दिल भर आता है, लेकिन एक बात अमिताभ बच्चन को जरा भी पसंद नहीं आती है अमिताभ बच्चन को एक ही बात से गुस्सा आता है और जब भी उनसे वह बात पूछी जाती है तब वह काफी दुखी हो जाते हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन को तब सबसे ज्यादा बुरा लगता है जब उनसे उनकी जात पूछी जाती है। बिग बी का कहना है कि जब भी उनसे उसकी जात के बारे में पूछा जाता है तब उन्हें सबसे ज्यादा दुख होता है। आपको बता दें कि बिग बी ने यह बात कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के हालिया एपिसोड में कही है।

KBC में युबासना ने कही ये बात दरअसल हालिया एपिसोड में कोलकाता की युबासना कापस बैठी थीं। उन्होंने बिग बी को बताया कि वह पढ़ाई के आलावा थिएटर से भी जुड़ी हुई हैं और वह दूसरी क्लास से ही म्यूजिक भी सीख रही हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। वह ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं जो कास्ट, वर्ग, लिंग, धर्म या किसी अन्य सामाजिक पहचान के आधार पर उसका बहिष्कार किया जाता हो।

कास्ट को लेकर पूछी गई थी ये बात वहीं युबासना की बात को सुनकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि- जातिवाद की समस्या काफी पुरानी है। यह देखकर दुख होता है कि यह अभी भी मौजूद है। खासतौर पर जब जनगणना की टीम आती है तब वह सारी जानकारी के अलावा भी आपकी जाति के बारे में जरूर पूछती है। हमसे जब पूछा गया तब हमने बता दिया कि हमारे पिता ने हमें कभी नहीं बताया तब उन्होंने कहा कि कुछ तो लिखाना पड़ेगा। तो मैंने कह दिया कि “इंडियन’ लिख दो हमें इस जाति व्यवस्था को तोड़ना पड़ेगा।

Share This Article