अक्षय कुमार और विष्णु मांचू पर भारी पड़े प्रभास, 5 सेकंड में छा गए

मुंबई : डायरेक्टर विष्णु कुमार सिंह ‘कन्नप्पा’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म लंबे समय से चर्चा का हिस्सा है. मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर दिया है. विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.

साल 2025 की बड़ी फिल्मों में एक नाम ‘कन्नप्पा’ का भी है, जिसे विष्णा कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली. मेकर्स ने उससे पहले इस पिक्चर का टीजर रिलीज कर दिया है. विष्णु मांचू इस फिल्म में लीड रोल में हैं. साउथ सुपरस्टार प्रभास और अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

सामने आए टीजर की शुरुआत एक महिला से होती है, जो ये कहती नजर आती है कि संकट का समय हमारे बहुत निकट आ गया है और कबीला खतरे में है. उसके बाद कुछ घुड़सवार लोगों की एंट्री होती है और युद्ध के आसार नजर आते हैं. उसके बाद विष्णु मांचू की एंट्री होती है, जो काफी असरदार दिख रहे हैं. वो अपने दुश्मनों का सफाया करते नजर आ रहे हैं और कबीले के लिए लड़ते दिख रहे हैं.

5 सेकंड में छाए प्रभास
आगे कुछ सेकंड के लिए अक्षय कुमार भी दिखाई देते हैं. वो भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में अक्षय की कोई लाइन नहीं है. इसलिए कहानी से उनका जुड़ाव किस तरह होगा ये अभी जाहिर नहीं हो रहा है. 1 मिनट 24 सेकंड के टीजर के आखिर में 5 सेकंड के लिए प्रभास भी नजर आते हैं. उनके 5 सेकंड का प्रेसेंस ही काफी असरदार लग रहा है. वो इसी के जरिए सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस टीजर में प्रभास की भी कोई लाइन नहीं है, लेकिन वो अपने प्रेसेंस से ही गहरी छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं. वो अक्षय कुमार और विष्णु मांचू पर भी भारी पड़ते दिख रहे हैं.

हाल ही में मुंबई में इस फिल्म को लेकर एक इवेंट रखा गया था, जिसमें विष्णु मांचू और अक्षय कुमार समेत फिल्म से जुड़े और भी कई कलाकार शामिल हुए थे. इवेंट में मीडिया के लोगों को ये टीजर दिखाया गया था. उसी दौरान बातचीत करते हुए अक्षय ने खुलासा किया था कि शुरू में उन्होंने दो बार इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन विष्णु मांचू ने उन्हें मना लिया और कहा कि वो इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं. बाद में अक्षय इसमें काम करने को राजी हो गए.

कब रिलीज होगी ‘कन्नप्पा’?
‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट पहले से ही तय है. 25 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब देखना होगा कि रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती हैं. एम. मोहन बाबू भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस पिक्चर को प्रोड्यूस किया है.