श्रीदेवी के प्यार में पड़ गया था ये सुपरस्टार, कभी उन्हीं के बेटे का किया था रोल, ‘बिजली जाने’ की वजह से नहीं किया था इजहार

मुंबई : एक वक्त पर श्रीदेवी का नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोड़ा जाता था. हालांकि, काफी कम लोगों को पता है कि साउथ के एक सुपरस्टार ने भी श्रीदेवी पर अपना दिल हार दिया था. हालांकि, वो उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन किन्हीं वजहों से कर नहीं पाए थे.

श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शामिल है, उन्होंने अपने करियर में काफी सारी हिट फिल्में दी हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच काफी चर्चा में बनी थी. श्रीदेवी का नाम एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोड़ा जाता था, बताया गया कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस भी थे, हालांकि दोनों कुछ वक्त बाद एक-दूसरे से अलग हो गए. श्रीदेवी के बारे में काफी कम लोग जानते हैं कि उन्हें एक और सुपरस्टार काफी ज्यादा पसंद करता था.

श्रीदेवी ने 1975 में फिल्म जूली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो एक वक्त पर इतनी फेमस हो चुकी थीं कि वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में भी शामिल हो गई थी. इतना है नहीं उन्होंने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना ली थी. उन्होंने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई सारी फिल्में की हैं. खास बात तो ये ही कि जब एक्ट्रेस केवल 13 साल की थीं, तो उन्होंने एक फिल्म में रजनीकांत की मां का रोल निभाया था.

श्रीदेवी से प्यार करते थे एक्टर
रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी काफी फेमस हो गई थी. हालांकि, साथ काम करने के दौरान एक्टर को श्रीदेवी से प्यार हो गया था. इस बात का खुलासा एक पुराने इंटरव्यू में राइटर और डायरेक्टर के. बालाचंदर ने की थी. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी, रजनीकांत से काफी छोटी थीं, इसलिए वो उनका बहुत ख्याल रखते थे. इसके साथ ही श्रीदेवी और रजनीकांत की मां का भी रिश्ता आपस में बहुत अच्छा था. यहां तक कि जब एक्टर की तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, तो एक्ट्रेस ने उनके लिए 7 दिन का व्रत रखा था.

क्यों नहीं की शादी की बात?
डायरेक्टर ने ये भी बताया कि एक बार रजनीकांत श्रीदेवी से शादी की बात करने का फैसला कर लिया. रजनीकांत ने अपने साथ डायरेक्टर को लिया और एक्ट्रेस के घर पहुंच गए. हालांकि, जिस दौरान वो वहां पहुंचे, उनके घर की लाइट ही चली गई. इस बात को एक्टर ने अच्छा संकेत नहीं माना और बिना बात किए वहां से वापस आ गए. हालांकि, एक्टर ने श्रीदेवी के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम रखा. बाद में एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी कर ली.