कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम

शोपियां में प्रेशर कुकर आईईडी बरामद, सुरक्षाबल सतर्क

श्रीनगर,18फरवरी 2025 । दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां में सुरक्षाबल ने एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की है। वहीं, जिला पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबल ने सडक़ को आम यातायात के लिए बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पाकिस्तान इस समय चौतरफा दबाव में है। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस और अमेरिकी दौरे के बाद आतंकवाद के खात्मे के लिए वैश्विक दबाव, दूसरा नए जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के दौर से पाकिस्तान पर अंदरूनी दबाव, तीसरा नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से जीरो लाइन के पास की जा रही तारबंदी से घुसपैठ के रास्ते बंद होने से आतंकी संगठनों का दबाव और चौथा एलओसी पर बदली रणनीति और केंद्र सरकार की आतंकवाद से निपटने की स्पष्ट नीति से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के वित्तीय नेटवर्क और नार्को टेरेरिज्म पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। वहीं, सरकारी तंत्र में छिपे बैठे आतंकी व अलगाववादी समर्थक सरकारी अधिकारी बर्खास्त किए जा रहे हैं। अब स्थानीय युवा आतंकी संगठनों के बहकावे में नहीं आते हैं। पाकिस्तान के दुष्प्रचार की हवा निकलने से वह अलग-थलग पड़ गया है।

यही कारण है कि पाकिस्तान जम्मू संभाग में पिछले 10 दिन में आइईडी धमाके से संघर्ष विराम के उल्लंघन तक आठ घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और पाकिस्तान को भारी नुकसान भी हुआ है।

error: Content is protected !!