Vedant Samachar

रोडवेज बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

बिजनौर,22 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पुष्कर मेहरा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे चांदपुर के एक निजी स्कूल के पास नूरपुर की ओर से आ रही रोडवेज की बस से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकिल सवार युवक बस की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार विपिन (24) और कोशिंदर (27) की मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Share This Article