Vedant Samachar

महाशिवरात्रि पर घर बैठे पाएं सोमनाथ, काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद, डाक विभाग की अध्यात्मिक पहल

Vedant Samachar
2 Min Read

वाराणसी,24फ़रवरी2025। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव के भक्तों के लिए एक विशेष सौगात मिली है। जो श्रद्धालु स्वयं ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने नहीं जा सकते, वे अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्री सोमनाथ, श्री काशी विश्वनाथ और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा भारतीय डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, डाकघरों में गंगाजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी 250 मि.ली. बोतल मात्र 30 रुपये में प्राप्त की जा सकती है।

श्री सोमनाथ ट्रस्ट और भारतीय डाक विभाग के बीच हुए समझौते के तहत, श्रद्धालु मात्र ₹270 का ई-मनीऑर्डर मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 के पते पर भेजकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल होगी। ई-मनीऑर्डर पर “प्रसाद के लिए बुकिंग” अंकित करना अनिवार्य होगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के प्रसाद के लिए श्रद्धालु ₹251 का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेज सकते हैं। प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज दिया जाएगा। इस प्रसाद में शिवलिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भगवान शिव की छवि वाला सिक्का, मेवा और मिश्री का पैकेट शामिल होगा।

Share This Article