Vedant Samachar

प्रेमिका के घर में घुसा युवक, लोगों ने की पिटाई, वीडियो बनाकर किया वायरल, जांच जारी

Vedant Samachar
1 Min Read

बेतिया,21 फ़रवरी 2025/ प्रेम प्रसंग ने हिंसक मोड़ ले लिया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट दिया। युवक की पहचान श्याम के रूप में हुई है। घटना बुधवार रात की है। श्याम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान वह प्रेमिका के घर में घुस गया। घर के लोगों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी।

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लोगों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। पुलिस पीड़ित युवक से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article