BREAKING NEWS:पुणे स्वारगेट बलात्कार मामले में आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार, ड्रोन और डॉग स्क्वायड से चली तलाशी

पुणे,28फरवरी 2025: पुणे पुलिस ने स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) को शुक्रवार तड़के शिरुर तहसील से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर गाडे को रात करीब 1:30 बजे हिरासत में लिया गया और उसे आज पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह घटना मंगलवार सुबह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिव शाही बस में हुई थी। गाडे पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में वांछित (वांटेड) है और 2019 से जमानत पर बाहर था। पुलिस ने गाडे को पकड़ने के लिए 13 टीमें गठित की थीं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गुरुवार को शिरुर तालुका के गुनात गांव में ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां वह छिपा था।

रात 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे खेत से गिरफ्तार किया। डीसीपी निखिल पिंगले ने बताया कि गाडे ने गांव में पानी मांगने के बाद खाना ढूंढने की कोशिश की, तभी पुलिस ने दबिश दी।

पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:45 बजे वह सतारा के लिए बस का इंतजार कर रही थी, जब गाडे ने उसे बहला-फुसलाकर खाली बस में ले जाकर अपराध किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार आरोपी को मृत्युदंड दिलाने का प्रयास करेगी।