Vedant Samachar

पहाड़ से उतरा हाथियों का झुंड, 3 घर तोड़े,फसलों को भी पहुंचाया नुकसान, वन विभाग ने खदेड़कर टुंडी पहाड़ पर चढ़ाया

Vedant Samachar
1 Min Read

धनबाद,24 फ़रवरी 2025/ टुंडी में रात को हाथियों का उत्पात देखने को मिला। करीब 3 महीने से टुंडी पहाड़ में करीब 40 हाथियों का झुंड रह रहा है। रात में करीब 15 से 20 की संख्या में हाथी पहाड़ से उतरे और गांव में घुस गए। हाथियों का झुंड टुंडी प्रखंड के कारीटांड़ एवं चितरडीह गांव में जा घुसा।

3 लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखा धान खा गए। सब्जी की फसल को भी नष्ट कर दिया। पूर्णाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने बताया कि बीती रात जंगली हाथियों ने चितरडीह गांव में सनातन हेंब्रम के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा अनाज खा लिया।

रूपु टुडू की फसल को नुकसान पहुंचाया

घर की महिला अपने बच्चों को किसी तरह लेकर घर से भागी। हाथियों ने रूपु टुडू की फसल को नुकसान पहुंचाया। कारीटांड़ गांव में श्यामसुंदर भोक्ता एवं उमेश भोक्ता के घर को तोड़ा। दशरथ मंडल के बाउंड्रीवॉल को तोड़कर फसल को रौंद दिया। कई अन्य किसानों की सब्जी की फसल को नष्ट किया गया। सूचना पाकर पहुंचे मशालचियों ने हाथियों के झुंड को खदेड़कर पुनः टुंडी पहाड़ पर चढ़ा दिया।

Share This Article