दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, अधिकारीयों ने दी जानकारी

रायपुर,18फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ): रेलवे ने परिचालनिक कारणों के चलते दुर्ग-छपरा मार्ग पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। यह निर्णय दोनों दिशाओं में लागू होगा, यानी दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, जो 19 फरवरी, 2025 को दुर्ग से रवाना होनी थी, और गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, जो 21 फरवरी, 2025 को छपरा से चलनी थी, दोनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय परिचालनिक समस्याओं के कारण लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को संशोधित करें और रद्द की गई ट्रेनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। रेलवे ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है। ऐसे में यात्री यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर चेक कर लें।

error: Content is protected !!