Vedant Samachar

चैंपियंस ट्रॉफी : गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, वरुण को शामिल करने पर कही ये बात

Vedant Samachar
3 Min Read

नईदिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभियान शुरू करने से पहले इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि शुभमन गिल को किस कारण उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहित ने बुधवार को अपने ओपनिंग पार्टनर की जमकर सराहना की और कहा कि गिल को टीम का उपकप्तान बनाए जाने के कुछ कारण है। गिल भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन वनडे प्रारूप में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं।

रोहित ने गिल पर जताया भरोसा
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पूर्व कहा, गिल काफी शानदार खिलाड़ी हैं और टीम में उनकी क्षमता को लेकर कभी शक नहीं किया गया है। हम प्रारूप में ढलने के आदी हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को जज करने का यह सही तरीका नहीं है। प्रत्येक खिलाड़ी की किसी प्रारूप में मजबूती होती है और अगर वह एक प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है तो जरूरी नहीं है कि अन्य प्रारूपों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा। ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ ये हम सभी के सामने है, लेकिन प्रारूप बदलने पर चीजें भी बदली है।

उन्होंने कहा, गिल के बारे में बात करूं तो उनके आंकड़े अच्छे हैं। पिछले तीन-चार वर्षों में उन्होंने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाए जाने का एक कारण है। उम्मीद करता हूं कि उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी अच्छा टूर्नामेंट रहेगा और वह उन उपलब्धियों को हासिल कर सकेंगे जो वह चाहते हैं।

दुबई के मौसम पर क्या बोले कप्तान
दुबई में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को पहले मैच में मौसम की चुनौती सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाएगी। रोहित ने कहा, हमारे पास उसका सामना करने के लिए संसाधन है। गेंदबाजों के मददगार हालात होने पर हमारे पास उसका फायदा उठाने के लिए गेंदबाज है और बल्लेबाजी करने पर हमें पता है कि क्या करना है।

वरुण को सराहा
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर शामिल करने के बारे में रोहित ने कहा, वह नेट पर अधिक विविधता नहीं डालता, लेकिन गेंद को एक ही तरह से डालता है। वह बताना नहीं चाहता कि उसकी तरकश में कितने तीर है। यह अच्छी बात है। उसके पास विशेष अस्त्र हैं जिन्हें वह मौका पड़ने पर इस्तेमाल करेगा।

Share This Article